रायपुर। भूपेश सरकार के कार्यकाल का दो साल पूरा होने जा रहा है. दो साल में छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा क्या रही, इस विषय पर चर्चा के लिए स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से कान्क्लेव ‘बात हे स्वाभिमान के’ का आयोजन किया जा रहा है.
राजधानी के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में यह आयोजन 16 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा और रात 9 बजे से चलेगा. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इसके अलावा वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर सहित अन्य मंत्रियों की भागीदारी होगी. इसके अलावा कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो अपने विचार रखेंगे.
कान्क्लेव में रात 8 बजे से स्वराज एक्सप्रेस के राजनीतिक संपादक रुपेश गुप्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करेंगे. करीबन घंटे भर चलने वाली चर्चा में दो साल की उपलब्धियों के साथ आगामी के तीन सालों के लिए कार्ययोजनाओं पर सरकार के मुखिया से चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री सरकार की गतिविधियों पर आम जनता से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.
इसके पहले कान्क्लेव की शुरुआत शाम 4 बजे स्वराज एक्सप्रेस एसएमबीसी के संपादक मनोज सिंह बघेल करते हुए आयोजन पर प्रकाश डालेंगे. इसके बाद द्वितीय सत्र में मॉडरेटर संदीप अखिल विशेष अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया से चर्चा करेंगे. तृतीय सत्र में मनोज सिंह बघेल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल से चर्चा करेंगे.
इसके बाद पैनल चर्चा की शुरुआत शाम 5.30 बजे से होगी, जिसमें पहले चरण में संदीप अखिल कार्पोरेट से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम 6.10 बजे से आशीष तिवारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैनल चर्चा करेंगे.
कान्क्लेव के चतुर्थ सत्र की शुरुआत 6.50 बजे से होगी, जिसमें रुपेश गुप्ता वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ चर्चा कर दो साल की उपलब्धियों और आने वाले तीन सालों की विभाग की कार्ययोजना को जानेंगे. 7.20 बजे से शुरू होने वाले पंचम सत्र में मनोज सिंह बघेल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के… प्रचार प्रसार के लिए बैलगाड़ी रथ, संसदीय सचिव, विधायक और महापौर ने किया रवाना