रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन मलकीत सिंह गैंदू को पदभार दिलाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मलकीत सिंह गैंदू को प्रशासन महामंत्री एवं संगठन प्रभारी बनने की बधाई दी. बड़ी जिम्मेदारी है हम सब मिलकर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. संकल्प शिविर कार्यक्रम चल रहा है. ब्लॉकों में प्रत्याशी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
2 सितंबर का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम, 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम की तैयारी करनी है. प्रदेश में ट्रेन बंद है. रायगढ़ में खदानों को केंद्र सरकार अडानी को बेच रहे है. नगरनार संयंत्र नीलामी की प्रक्रिया निकल गई है. महंगाई चरम सीमा पर है इसके खिलाफ आंदोलन करना है.
पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने निवृर्तमान प्रभारी महामंत्री रवि घोष के कार्यों की प्रशंसा की एवं आभार जताया. उन्होंने कहा गैंदू के कंधो में बड़ी जवाबदारी है. उन्हें सभी को साथ लेकर चलना है. इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, महामंत्री रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, मिथिलेश स्वर्णकार, यशोवर्धन राव, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, सुमित्रा धृतलहरे, शाहिद खान, सकलैन कामदार प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, इदरीश गांधी, राजेश चौबे, सुनील कुकरेजा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें