जगदलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसी बस्तर दौरे पर है. बस्तर को कई विकास कार्यो की सौगात मिली है. 25 जनवरी के कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्यमंत्री शहर के हृदय स्थल में स्थित गांधी मैदान हाता ग्राउंड का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेल कर उनका मनोबल बढ़ाया.
मैदान के उद्घाटन के बाद मीडिया के बस्तर में खेल अकादमी स्थापित किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बस्तर के कई बच्चें बाहर खेलने जा चुके हैं. हम जल्द ही बस्तर में भी खेल एकेडमी स्थापित करेंगे. इसस बस्तर के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा. बस्तर के खिलाड़ियों को बस्तर छोड़ किसी और जगह खेल का प्रशिक्षण लेने नहीं जाना पड़ेगा.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9ZjRwuXhDrI[/embedyt]