रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ प्रवास के दौरान बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद किसानों से धान फसल के उत्पादन और इसकी खरीदी के संबंध में विस्तार से बातचीत की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां के को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष कुबेर डनसेना के सेवा भाव की जमकर सराहना की. बातचीत के दौरान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि उसके धान की बिक्री के लिए धान खरीदी केंद्र से टोकन मिल गया है, लेकिन उसने तय किया है कि वह बाद में अपना धान बेचेगा और उससे पहले वह किसानों को उनकी धान बिक्री कराने में मदद करेगा.
सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष की इस बात को सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां पर मौजूद लोगों को अध्यक्ष के नाम पर ताली बजाने के लिए कहा और बोले कि मुखिया को ऐसे ही होना चाहिए. उन्होंने मुखिया के प्रोत्साहन में तुलसीदास की एक प्रसिद्ध दोहा को भी गाकर दोहराया कि ‘मुखिया मुंख सो चाहिए, खान-पान कहुं एक। पालई पोषई सकल अंग, तुलसी सहित विवेक‘
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार के सियान को पहले भोजन नहीं करना चाहिए, जब तक परिवार के सदस्य भोजन न कर ले. ते इहां के मुखिया हस, ये तोर परिवार हे.
भूपेश बघेल ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष डनसेना के सेवा भाव की जमकर सराहना की और कहा कि अध्यक्ष के इस सेवा भावना को सभी को अपनाना चाहिए.