सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। राजधानी रायपुर में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुरुनानक देवजी की जयंती  पर खालसा स्कूल पंडरी में कार्यक्रम  का आयोजन किया गया प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में मुख्य अथिथि के रूप में उपस्थित रहे.

खालसा स्कूल के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा, ग्रैंड टीवी के एमडी गुरुचरण सिंह होरा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा की प्रकाश पर्व पर बधाई देता हूं. गुरुनानक देवजी देश के महान संत थे उन्होंने सबको जीवन जीने की कला सिखाई. जब गुरुनानक छोटे थे तब उनके पिता ने खरा सौदा करने के लिए उन्हें बीस रुपये दिया, जिसके बाद गुरूनानक बाजार गए वहां उन्होंने भूखे प्यासों को पानी पिलाया तब से सिख समाज लंगर का आयोजन करता आ रहा है. गुरुनानक देवजी की देन है कि आज सिक्ख समाज को जिंदादिली के नाम से जाना जाता है. भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें प्रकाश पर्व पर प्रदेश भर से आमंत्रण आए हैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी बुलावा आया था. लेकिन मुझे प्रदेश के सिक्ख समाज के साथ प्रकाश पर्व पर शामिल होना था.