सुप्रिया पांडेय, रायपुर। 2 साल बाद जब समय परिवर्तन होगा तो भाजपा आपकी मांगों को पूरा करने का काम करेगी, मेरा और बीजेपी के पूरे विधायकों का समर्थन आपके पक्ष में हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हड़ताल पर बैठे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के समर्थन में धरना स्थल में कही.

आंदोलनकारियों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ पहुंचे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि आपका ये प्रदर्शन और सरकार को चुनौती देती रैली की जानकारी हुई, तो हम विधानसभा की कार्रवाई छोड़ कर आपका समर्थन करने आए हैं. अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का काम भी भाजपा ने अपने कार्यकाल में किया था. 1 लाख से ज्यादा संख्या में आप लोग काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा, पद से हटाया जा रहा है. गंगा जल और गीता लेकर बड़े-बड़े वादे कांग्रेस ने किए थे, जिसे वे निभा नहीं रही. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार ने कहा कि रोजगार दिए मैंने आंकड़े पूछा तो सरकार ने बताया कि 4 लाख लोगों को रोजगार दिया गया. शराब पहुंचाने के लिए लोगों को लगाया है, वहीं उनका रोजगार है.

गोबर इटकट्ठा कर कंडे बनाकर बेचने के लिए लोगों को लगाया गया है. रेडी टू ईट फूड की महिलाएं आज सरकार से काम वापस मांग रही हैं. काफी कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा, लेकिन ये सरकार किसी की बात नहीं सुनती. इन्हें दिवालियापन हो गया है. सरकार ने अब तक 80 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. वहीं धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार वोट लेकर जनता को भूल गई है.