रायपुर। मरवाही की जनता की मांगों को जो लोग 18-20 साल से पूरा नहीं कर पा रहे थे, उसे हमने शासन में आते ही पूरा किया है. वहां के लोगों की मांग थी कि विकास होना चाहिए, जिला बनना चाहिए, तहसील-एसडीएम कार्यालय खुलना चाहिए. वह हमने पूरा किया है, इसलिए हमें भरोसा है कि भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही.

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के नामांकन दाखिल करने के दौरान शामिल रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वापस रायपुर लौटकर आने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से विशेष चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते डेढ़-दो साल के दौरान जो काम किया है, उससे लोगों का सरकार पर विश्वास बढ़ा है. दूसरी बात बीते 18-20 साल से जिले की मांग होती रही और लोग नहीं कर पाए. उसे शासन में आते ही इस काम को किया.

वहीं उन्होंने मरवाही में जोगी परिवार की लंबी समय से जीत को लेकर कहा कि कांग्रेस जीतती रही है. दो या तीन की बात छोड़ दो तो कांग्रेस जीतती रही हैं. वहीं रेणु जोगी से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि रेणु जोगी वरिष्ठ विधायक हैं, सदन में जोगी कांग्रेस की उप नेता भी हैं. जब भी मुलाकात होती है, अभिवादन तो होता ही है.