नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग को निष्पक्षता बरतनी चाहिए. अभी शुरुआत में नहीं दिखाई दे रही है, तो आखिरी में क्या उम्मीद करेंगे. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के नोयडा में चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज किए गए एफआईआर को लेकर कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेरे साथ प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे. इसके अलावा मेरे साथ सुरक्षा के जवान और यूपी पुलिस और पत्रकार रहते हैं. लोग आ रहे हैं, मुझसे मिल रहे हैं. निर्वाचन आयोग बता दे किस प्रचार करना है हम वैसा ही करेंगे. निर्वाचन आयोग ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की है, फिर अमरोहा के प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नही की, भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नही की गई.

देखिए वीडियो :