नेहा केसरवानी, रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार की तल्खी नजर आने लगी है. गवाहों से मारपीट करने की मिल रही शिकायतों से प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को अवगत कराते हुए इसे अनुचित करार दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में ED की कार्यवाही को लेकर कहा कि केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की थी, जिन्हें गवाही के नाम पर बुलाकर मारा-पीटा जाता है. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास साक्ष्य है, तो आप मारपीट क्यों करते है? यह जोर जबरदस्ती करते हैं.

वहीं राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा दिए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार को हमने अवगत कराया है कि यह अनुचित है. इसके अलावा हमने केंद्रीय एजेंसी को पत्र भी लिखा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक