सूरजपुर. भेंट-मुलाकात अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को प्रेमनगर विधानसभा के नवापाराकला गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री को सामने देखते हुए ग्रामीणों का दर्द सामने आ गया. उन्होंने वन भूमि पट्टा में न्याय मिलने में देरी की शिकायत की गई. इस पर सीएम ने एसडीएम को तत्काल वन भूमि पट्टे के प्रकरणों का निराकरण करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवापाराकला गांव के दौरे में उप स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे, जहां वार्ड और उपकरणों के साथ अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता और एक्सपायरी डेट से संबंधित जानकारी ली. इसके बाद सीएम बघेल नवापाराकला के कबीर चौरा पहुंचे, जहां उन्होंने कबीर चौरा में समाज के लोगों के साथ पूजा-अर्चना की. सीएम भूपेश ने नवापाराकला गौठान की महिला स्व-सहायता समूह की के सदस्यों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे झाडू, टोकरी और अन्य स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली.
सीएम ने नवापाराकला गांव के बाद प्रेमनगर विकासखंड को विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें प्रेमनगर में 2.5 करोड़ की लागत से नए सामुदायिक भवन का शिलान्यास, 1.5 करोड़ की लागत के प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास कोटेया का शिलान्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंहगई में स्टाफ 27.2 लाख की लागत से बने क्वॉटर का लोकार्पण शामिल है.
प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार 98 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान खरीदी की गई. उन्होंने कहा कि मैं ये जानने निकला हूं कि हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता, हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं.
इसे भी पढ़ें : भारत माता पर गरमाई सियासत, भाजपा के कार्यक्रम में तस्वीर को जमीन पर रखे जाने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- ये खुद गद्दीदार सोफा पर बैठेंगे, लेकिन…
48 घंटे के भीतर बच्चे के इलाज के लिए मिली आर्थिक मदद
तम्बेश्वरनगर की रीना विश्वास को 48 घंटे के भीतर बेटे के इलाज के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली. जिसके बाद अब वे अपने बेटे के ब्रेन ट्यूमर का इलाज आसानी से करवा सकती हैं. बता दें कि भेंट मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम आरागाही के गौठान में 5 मई को विश्वास की मदद करने की घोषणा की थी. जिसके 48 घंटे के भीतर ही उन्हों मदद पहुंचा दी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें