नितिन नामदेव, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के घर पहुंचे. सीएम के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, ग्रहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक सभी नेता रविंद्र चौबे का हालचाल जानने पहुंचे हैं.
बता दें कि काफी समय से मंत्री रविंद्र चौबे को पैरों में तकलीफ है. बीते मई महीने में उनके पैर की सर्जरी भी हुई थी. उस समय भी प्रभारी सैलजा समेत तमाम मंत्री ने उनसे मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था. इससे पहले पिछले साल मार्च महीने में स्वास्थ्यगत परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय भी उन्हें पैर में सूजन की शिकायत थी.