प्रतीक चौहान. रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती संसदीय सलाहकार और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी से मिलने अस्पताल पहुंचे. वे करीब तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती है और उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल से यहां शिफ्ट कराया गया है.
श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने लल्लूराम को बताया कि राजेश तिवारी की एल-1 और एल-2 डिस्क खिसक गई थी. जिसके कारण स्पाइनल कार्ड में कंप्रेशन हो रहा था. जिसके बाद उन्हें गुरूवार देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यहां इमरजेंसी में उनका ऑपरेशन किया गया. डॉ खेमका के मुताबिक रात 1.30 बजे तक स्पाइन सर्जन डॉ मनिंद्र भूषण, डॉ पंकज ओमर, डॉ अंकित जैन समेत अन्य एक्सपर्ट की टीम ने ये ऑपरेशन किया.
जिसके बाद दो दिनों तक वे आईसीयू में थे. इसके बाद उन्हें रूम में शिफ्ट किया गया. जहां उनसे मिलने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. इस दौरान डॉ राकेश गुप्ता भी मौजूद थे. बता दें कि श्री नारायणा अस्पताल में स्पाइन के एक्सपर्ट सर्जन मौजूद है, यही कारण है कि उन्हें राजधानी के ही एक बड़े अस्पताल से यहां शिफ्ट किया गया, जहां उनकी सफल स्पाइन सर्जरी हुई. वे अब स्टेबल और खतरे से बाहर बताएं जा रहे है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मधुबनी पहुंची सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’, सुगरवे नदी पर बने रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी योजनाओं की दी सौगात
- Maha Kumbh 2025 : इन बाबा के पास है ‘राम नाम की चाबी’, जानिए कौन हैं चाबी वाले बाबा, जो कुंभ में बने हुए हैं चर्चा का केंद्र
- ‘तड़के’ की तकरार तलाक तक पहुंची: सरसों तेल को लेकर दंपती में हुआ विवाद; रिश्ता तेल की फिसलन में ऐसा फिसला कि…- Divorce On Mustard Oil
- नए कलेक्टर कार्यालय के विरोध में भोपाल सांसदः आलोक शर्मा बोले- मुख्यमंत्री से मिलूंगा, नहीं हटने दूंगा
- CM धामी ने किया अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, बोले- आपका पैतृक राज्य और स्थान तेजी से बढ़ रहा आगे