रायपुर। सीएम हाउस के सामने युवक के आत्मदाह के प्रय़ास के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आए बयान से मचे सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके साथ किसी तरह के मनमुटाव को खारिज किया है. सीएम बघेल ने कहा कि कोई गलतफहमी नहीं है. सारे मंत्री एक हैं. किसी को गलतफहमी है, तो दूर कर लेना चाहिए.

दरअसल, सीएम हाउस के सामने युवक के आत्मदाह के प्रयास के बाद मंत्री सिंहदेव के बयान को सरकार विरोध बयान मानते हुए मीडिया में तरह-तरह की खबरें आने लगी थी. इसके बाद रही-सही कसर मंत्री अकबर और चौबे को सरकार की तरफ से अधिकृत बयान जारी करने के लिए नियुक्त जाने से पूरी हो गई. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान से इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके पास काम है, ना उनके पास कोई मुद्दा है. जब भी मंत्रिमंडल की बैठक हुई है, लगातार रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने ही प्रेस के सामने जानकारी दी है. मीडिया की तरफ से बात सामने आई कि सरकार की तरफ से प्रवक्ता होना चाहिए. इस बात को हमने कहा है कि सरकार की ओर से कोई बयान हो तो मो. अकबर और रविंद्र चौबे बयान दें, और उसका नोटिफिकेशन कर दिया है.