रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश से चुटकी में नक्सलवाद को खत्म कर देने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में 5 साल बीजेपी की सरकार थी, उस समय चुटकी बजाकर खत्म कर देना था. आपने उस समय चुटकी क्यों नहीं बजाई. केंद्र और राज्य में जब भाजपा सरकार थी, तब नक्सलवाद चरम पर था. वही समय था जब झीरम घाटी हमला हुआ, हमारे नेता, जवान, आम नागरिक सबको हानि हुई. आज हम विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीति को लेकर चल रहे हैं. नक्सलवाद पूरा पीछे हट गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के लिए हुए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध में कमी आई है. भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार की तुलना कर लीजिए. भाजपा में सरकार में बैंक लुट गए, चिटफंड के पैसे लुट गए, अपराधी फरार रहे, कांग्रेस सरकार में अपराधी पकड़े गए. घटनाएं घटी, लेकिन कार्रवाई भी तेजी से हुई है, हो रही है. वहीं भाजपा के छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर हल्ला बोल आंदोलन पर कहा कि जीएसटी 2017 में राज्य के हित में मिलना चाहिए था. 5 साल तक कम्पन्सेशन जारी रखने की बात हुई थी. लेकिन जून 2022 में बंद कर दिया गया, जिससे प्रतिवर्ष हमारी सरकार को 5 हजार करोड़ का नुकसान हुआ.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उज्जवला गैस कनेक्शन 33 लाख 80 हजार गरीब परिवारों को दिया गया, लेकिन अभी आसमान छूती महंगाई की वजह से आम लोग गैस सिलेंडरों भरावा नहीं पा रहे हैं. गैस सिलेंडर का उपयोग करना बंद कर दिया है. गैस सिलेंडर की खपत में 66% कमी आई है. केंद्र में जब हमारी सरकार थी, तब गैस सिलेंडर का भाव 200 रुपए बढ़ा तो खूब हल्ला करते थे. इनकी सरकार में गैस के दाम 8 साल में ही 800 रुपए बढ़ गए.

चुप्पी साध लेते हैं भाजपा सांसद

चिटफंड कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे लाखों परिवार प्रभावित हुए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता चुप हैं. धान के बोनस पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया, लेकिन न सांसद और न ही भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ बोलते हैं. अभी पूरे देश में ट्रेन चलना शुरू हुआ, लेकिन सरकार ने लाइन मरम्मत के लिए ट्रेन बंद कर दी है. महीनों से सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी गई, लेकिन सांसद कुछ बोलते नहीं. पैसेंजर ट्रेन रद्द करके कोयला दूसरे प्रदेश में भेजा जा रहा है, उसके लिए ट्रेन बंद कर रहे हैं. आम जनता को पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दिक्कत हो रही है.

कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस के संगठन चुनाव पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, इसलिए चुनाव हो रहे हैं. धरमलाल कौशिक खुद बता दें, क्या इस प्रक्रिया के तहत हटाए गए. क्या विधायक दल की बैठक में उसे हटाने का प्रस्ताव हुआ, जो नया नेता चुने गए हैं, वह विधायक दल के द्वारा चुने गए. नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष सब हटा दिए गए और लोकतंत्र की बात करते हैं. किसके तहत हटाए गए हैं यह तो पहले बता दें. पहले अपने पार्टी को देख लें. जब बनाया गया और हटाया गया तो किस प्रक्रिया का पालन किया गया.

झारखंड के राज्यपाल क्यों नहीं खोल रहे चिट्ठी

झारखंड की राजनीति पर सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल को चिट्ठी भेजी है, लेकिन राजभवन में उसको खोला ही नहीं जा रहा है. चार-पांच दिन हो गए चिट्ठी राजभवन में है, उसको खोला नहीं जा रहा है. आखिर इलेक्शन कमीशन ने क्या लिखा है, जो इतनी गोपनीयता बरती जा रही है. खाद की अनियमित आपूर्ति के कारण किसान परेशान हैं. यूरिया समय पर उपलब्ध नहीं करा पाए. देश के साथ छत्तीसगढ़ के किसान परेशान होते हैं.

मोदी के बड़े फैसलों पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने क्या बड़े फैसले लिए हैं. एक फैसला लिए शौचालय बनवाने का. शौचालय बनवा दिये, पानी की व्यवस्था नहीं किए. जीएसटी लगा दिए, देश परेशान है. निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. देश की संपत्ति को बेचने का काम किया जा रहा है. कालाधन अब तक नहीं आया है. उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया गया है. देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती चली जा रही है.

4 सितंबर को दिल्ली जाएंगे कार्यकर्ता

4 सितंबर को होने वाली महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाएंगे. महंगाई से आम जनता त्रस्त है. बेतहाशा मूल्य में वृद्धि हुई है, चाहे घरेलू उपयोग की चीजें हों, चाहे रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल, खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके कारण राहुल गांधी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में बड़ा प्रदर्शन होगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…