रायपुर. प्रदेश में सीबीआई को बैन करने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि 15 साल से डॉक्टर रमन सिंह डराने का काम करती रही है. मैंने पहले भी कहा था कि मुझे मौत का भय नहीं है. जब भय नहीं है तो डर कैसा? मुझे किसी भी जांच एजेंसी से डरने की आवश्यकता नहीं है.
कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के निर्देश होंगे तो जांच को मानना बंधनकारी है. लेकिन पिछले दिनों सीबीआई को अधिकार दे दिया गया था. सरकार ने नहीं दिया था, एक अधिकारी ने दिया था. 2011 में रमन सरकार ने भी आपत्ति दर्ज की. ओएसडी ने एक पत्र भारत सरकार को भेजा था. राज्य सरकार ने खुद इसे गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित किया है. हमने तो विधिवत पत्र भेजा है.
बघेल ने कहा कि 2011 में एसीएस विजयवर्गीय ने पत्र भेजा था. 2011 में अशोक जुनेजा ने डिनोटीफाई करने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन वह नोटिफिकेशन में नहीं आया. जिसे लेकर पिछली सरकार ने खुद पत्र लिखा था, तो आज इस विषय को लेकर उन्हें आपत्ति क्यों?