रायपुर। असम में हमारे सभी साथी काम कर रहे हैं. जो रुझान मिल रहे हैं, निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह बात असम में आज हो रहे मतदान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही. वहीं बांग्लादेश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह सबसे तेज गेंदबाज है, सबसे तेज फेंकते हैं. विदेश में जाकर इस प्रकार की बातें कहना हास्यास्पद है.

तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के बाद रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह अंग्रेजों के मानने वाले लोग हैं, सांप्रदायिकता फैलाना इनका काम है. असम में जब सरकार है बीजेपी की, तो बताना चाहिए कि आपने 5 साल में किया क्या है. केवल अजमल का भय दिखा रहे हैं, जब रमन सिंह डिब्रूगढ़ गए थे, तब मैं भी वहीं था. बेचारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उनकी पार्टी में उनकी दुर्दशा है, मैं उनकी क्या बात करूं.

Read More : Elections Update: India First Pandemic Bound Electoral Polls Begins; Heat Between Oppositions in West Bengal and Assam 

एयर इंडिया को लेकर सेंट्रल सिविल एवियशन मिनिस्टर के बयान पर उन्होंने कहा कि बेचने के अलावा इनको आता क्या है, ओने-पौने दाम में केवल बेच रहे हैं. नक्सलियों के द्वारा कार्बन कोटिंग का प्रयोग किए जाने पर कहा कि हम लोग लगातार नजर रख रहे हैं, वह लगातार घिरते जा रहे हैं. बौखलाहट दिखाई दे रही है.

अगले साल भी मना सकते हैं होली

होली के आयोजन पर लगाई गई रोक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोविड-19 का समय है, घर में होली खेलें, हम अगले साल भी होली मना सकते हैं. सार्वजनिक रूप से होली ना खेले, थोड़ा सा बचाव जरूरी है. रायपुर-दुर्ग-बेमेतरा में कोविड-19 के आंकड़ों में लगातार वृद्धि होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान मुख्य सचिव लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी हम करेंगे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: क्या आपने कभी ऐसा यम्मी, अमेजिंग स्ट्रीट फूड देखा और चखा है ?

बढ़ रहा छत्तीसगढ़ का कद

मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को उत्तर प्रदेश का सचिव बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कद लगातार बढ़ रहा है. असम में भी यहां के नेताओं ने काफी मेहनत की है, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में उनका योगदान रहा है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी उनका योगदान सामने आएगा.

इसे भी पढ़ें:  राजधानी में पुलिस ने 222 गुंडों और बदमाशों की कराई परेड, क्रिमनल्स को ये सख्त हिदायत

मनरेगा में किया बहुत अच्छा काम

वहीं मनरेगा में 100 दिन के रोजगार देने में देश के 5 राज्यों में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत अच्छा काम किया है. पंचायत विभाग ने सभी को बधाई देता हूं. राहुल गांधी द्वारा आरएसएस में महिलाओं को लेकर दिए बयान का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि आरएसएस की महिला विरोधी मानसिकता है. उसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा है.