सुप्रिया पांडेय, रायपुर। किसानों ने आंदोलन वापस नहीं लिया, बल्कि स्थगित किया है. किसान संगठनों ने केंद्र सरकार की शर्तों को भी माना है, और समय-समय पर उसकी जानकारी लेते रहेंगे. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के आंदोलन को लेकर कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनाखान के लिए मंत्री कवासी लखमा और प्रेम साय सिंह के साथ रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को रायपुर के जयस्तंभ चौक में वीर नारायण सिंह को फांसी हुई थी, उस माटी को नमन करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है, उस महान विभूति को नमन करने सोनाखान और राजाराव पठार का दौरा है,
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अजय चंद्राकर के बयान को लेकर कहा कि उनके बयान पर मैं जवाब देना जरूरी नहीं समझता, उन्होंने क्या कहा यह मैंने देखा भी नहीं है. वहीं ओमिक्रॉन की तैयारियों को लेकर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन की दस्तक ना हो, लेकिन अगर ओमिक्रोन की दस्तक छत्तीसगढ़ में होती है तो उसकी तैयारियां पूरी है.