सत्यपाल राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को शहीद स्मारक भवन में आयोजित नायकर जिंदा है कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन अपना मोर्चा द्वारा किया गया. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र के नायकर अपनी प्रतिभा से समा बांध दिया. मुख्यमंत्री सहित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.

कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने कहा कि नायकर अभी ज़िंदा है ज़िंदा रहेंगे यश बना रहे. पहले नायकर साहब को टेप रिकॉर्डर से सुनते थे, मुझे पता नही था की नायकर साहब ज़िंदा है.

नायकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मुझे बहुत प्यार है. मैं आज यहां आकर बहुत रोया हूं. अभी आंख नम है बोलकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मुझे जितना प्यार यहां के दर्शकों से मिला उतना कही भी नहीं मिला. आज सभी बातें याद आ रही है.

कार्यक्रम में मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, संपादक हिमांशु द्विवेदी के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.