सारंगढ़-बिलाईगढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने पत्रकारों से कई अहम बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के तहत कल मैंने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनाखान, ग्राम सरसींवा और बिलाईगढ़ में लोगों से मुलाकात की. लोगों से शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लेने के लिए यह भेंट-मुलाकात अभियान संचालित किया जा रहा है.

इस दौरान सीएम ने बताया कि अभी तक 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा हो चुका है. प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी का काम शुरू है. अभी तक लगभग 60 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी हो चुकी है. आम लोगों की आय में वृद्धि हो, यही राज्य सरकार की सोच है. मुख्यमंत्री ने रायपुर समेत 25 एयरपोर्ट के निजी हांथो को सौंपने के मामले में कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को बेचे जाने से स्थानीय लोगों को आरक्षण और रोजगार का लाभ नहीं मिलेगा. दिल्ली जैसे एयरपोर्ट में 3 घंटा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन रही है. निजी हांथो में सौंपें जाने से कोई लाभ नहीं नुकसान ही नुकसान है.

सीएम ने कहा कि आमजन को इससे फायदा कम परेशानी ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में 34 ट्रेन रदद् और स्टापेज भी बंद कर दिया गया है. वंदे भारत ट्रेन तो शुरू किया गया है, लेकिन सफर में खर्च और समय दोनों ज्यादा लग रहा. जबकि दूसरे ट्रेन इससे पहले कम समय पर पहुंच रही हैं. इस तरह के कार्यों से गरीब और मध्यम वर्ग की जनता लूट का शिकार हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्कूली शिक्षा, आदिवासी एवं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय उपस्थित थे.