गरियाबंद। छूरा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गांजा से भरी एक कार को जब्त किया है. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
छूरा पुलिस ने एक सफेद रंग की सेंट्रो कार सीजी 4 एनजी 4134 बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक कार की जांच की गई, जिसमें पांच प्लास्टिक बोरी में 44 पैकेट में कुल 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 रूपये का होना पाया गया.
इसके अलावा गाड़ी के ड्राइवर सीट के बाजू वाली सीट के नीचे एक देशी पिस्टल, एक नग मैगजीन, जिसमें चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसे एक काले रंग के बैंग के अंदर छिपाकर रखा गया था. जब्त सामान और गांजे की कीमत 11,48,700 रुपये आंकी गई है.
छूरा पुलिस को ओडिशा से एक सेंट्रो कार गांजा लेकर गरियाबंद जिले में प्रवेश होने की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी सजंय पुंढीर ने मामले की जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. एसआई श्रवण विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान के लिए रवाना की.
टीम ने कोसमी नवापारा चौक पर मुखबिर द्वारा बताई गाड़ी को रोकने की कौशिश की. पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की पतासाजी शुरू कर दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक