रायपुर। दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह पांच बजे अनाज मंडी के फिल्मिस्तान में तीन मंजिला बेकरी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें दम घुटने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अनाज मंडी दिल्ली में स्थित फैक्ट्री में आग की खबर बेहद भयावह एवं दुखद है. इस भीषण आग में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.
अनाज मंडी दिल्ली में स्थित फैक्ट्री में आग की खबर बेहद भयावह एवं दुखद है। इस भीषण आग में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।
मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 8, 2019
बता दें कि आग में झुलसे करीब 56 लोगों को दिल्ली के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इमारत में पैकेजिंग और बैग बनाने का काम चलता था.