रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल 17 जून को पूरे होने वाला है. आज राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस के नेताओं को संबोधित किया. अपनी सरकार के 30 महीने की उपलब्धियों से पदाधिकारियों को रूबरू कराया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.
निगम मंडल और संगठन में जल्द होगी नियुक्ति
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने निगम मंडल और संगठन में विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा की है. निगम मंडल और संगठन के कुछ पदों पर जल्द नियुक्ति होगी. सीएम के बयान के बाद साफ हो गया है कि बाकी बचे पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी.
2023 विधानसभा चुनाव के जीत का दिया मंत्र
सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम ने 2023 के विधानसभा चुनाव के जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अगर 2023 के चुनाव में जाना है, तो अभी से तैयारी शुरू करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, आदिवासियों और महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी है. हमारे नेता राहुल आए थे, तब मंत्री मण्डल की शपथ लिए. नक्सल से बड़ी समस्या कुपोषण है, अशिक्षा है. जिसके खिलाफ लड़ाई जारी है.
पीएल पुनिया ने भी दिए थे संकेत
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने निगम मंडल की नियुक्तियों पर कहा था कि अभी प्रक्रिया चल रही है. अंतिम रूप लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है. उसमें समय लग रहा है. हालांकि जल्द नियुक्ति हो जाएगी. ऐसे में निगम मंडल में नियुक्ति के इंतजार में बैठे कांग्रेस नेताओं के चेहरे में मुस्कान लौट आई है.
ढाई साल होने पर कांग्रेस का 5 दिवसीय कार्यक्रम
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल 17 जून को पूरे होने जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार 14 जून से 5 दिवसीय कार्यक्रम तैयार किया है.
- राजीव भवन में सोमवार 14 जून को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राज्य और संभाग स्तरीय बूथ प्रबंधन समिति की बैठक ली.
- मंगलवार 15 जून को सभी प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा-संगठन और प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पदाधिकारियों को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपनी सरकार के 30 महीने की उपलब्धि पदाधिकारियों को बताई.
- बुधवार 16 जून को महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पत्रकार वार्ता लेंगे. इसी दिन प्रदेश और जिला के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण होगा.
- गुरुवार 17 जून को समस्त बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर एक ऑडियो लॉन्च किया जाएगा.
- शुक्रवार 18 जून को महंगाई के विरोध में सांकेतिक चक्काजाम सभी राष्ट्रीय और राजकीय सड़क मार्गों पर 5 मिनट तक किया जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक