रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पैतृक गांव कुरुदडीह पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पैतृक निवास में नयाखाई के अवसर पर पूरे परिवार के साथ कुल देवता की पूजा की. इसके सीएम अपनी बाड़ी में पहुंचे और घूमकर सारी बागवानी का जायजा लिया और कुछ समय वहां गुजारा. इस दौरान उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटे चैतन्य बघेल भी मौजूद रहे.

बता दें सीएम ने अपने पैतृक घर की बाड़ी में करेला, भांटा, भिंडी, टमाटर, मिर्ची और कोचई पत्ता लगाया है. सीएम ने अपने बगीचे में घूमने का अनुभव सोशल मीडिया में शेयर किया. उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं लोगों के साथ साझा की. उन्होंने लिखा है कि-

आज अपने गांव कुरुदडीह में परिवार के साथ. इस बाड़ी में हमने करेला, भांटा, भिंडी, टमाटर, मिर्ची व कोचई पत्ता लगाया है. समय कम मिलता है लेकिन जितना मिलता है, अच्छा लगता है.

इसे भी पढ़ें :