रायपुर। देशभर में किसानों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार को अहंकार में डूबे होने की वजह से वाजिब मांग पर ध्यान नहीं देने पर कोसा और किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध पूरे देशवासियों के समर्थन की बात कही है.

दरअसल, संसद में पास केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून को लेकर पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य के किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन दिल्ली की सीमाओं तक पहुंच गया है. किसानों ने दिल्ली को लगभग चारों ओर से घेर रखा है. किसानों ने केंद्र सरकार की बातचीत की शर्त को ठुकरा दिया है. किसानों का कहना है कि शर्तों के आधार पर बातचीत नहीं होगी.

देश के अन्नदाता किसानों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेस सोमवार को सोशल मीडिया पर स्पीक अप फॉर फार्मर्स चलाया. इस कैंपेन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अन्नदाता की रीढ़ को कमजोर करने का अर्थ है इस देश की आर्थिक नींव को कमजोर करना. अहंकार में डूबे लोग अभी अपने पूंजीपति मित्रों के हितों के आगे किसी की न तो सुन रहे हैं, न सच स्वीकार रहे हैं. किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में पूरा देश आज किसानों के साथ है.