रायपुर- अब यह तय हो गया है कि बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं बल्कि मनोनयन होगा. चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाएंगे, हालांकि रायशुमारी के बाद ही अंतिम नाम तय होगा. इधर बीजेपी संगठन में चल रही चर्चाओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम का नाम आदिवासी वर्ग से चल रहा है, तो वहीं ओबीसी वर्ग से विजय बघेल के नाम की चर्चा है. जबकि सामान्य वर्ग से राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय भी मजबूत चेहरे के रूप में देखे जा रहे हैं.

बीजेपी में मनोनयन से अध्यक्ष चुने जाने की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी आंतरिक लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन अब मनोनीत किए जाने की खबर है. ये बताता है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के पहले ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाना था, लेकिन नहीं हो सका. अब बीजेपी में आंतरिक फूट सतह पर आ गई है.

पंचायत चुनाव के बाद होगा प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन

पंचायत चुनाव की तैयारियों में उलझी बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन की जल्दबाजी नहीं है. दरअसल पार्टी इन दिनों पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. संगठन के तमाम आला नेताओं का दौरे चल रहे हैं, यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन लटक गया गया है. संगठन के आला सूत्र बताते हैं कि 15 फरवरी के बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा.