रायपुर। राज्य सरकार ने बजट 2021-22 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बजट में मुख्य प्रस्तावों के साथ नवीन मद प्रस्तावों के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग विभागों के मंत्रियों से अलग-अलग दिन मुलाकात कर चर्चा करेंगे. 15 जनवरी से शुरू हुआ चर्चा का दौर 21 जनवरी को समाप्त हुआ.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहली मुलाकात 15 जनवरी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा इसी दिन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के अलावा 16 जनवरी को मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, गामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार और वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात हो चुकी है.

इसके अलावा 17 जनवरी को स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री शिव डहरिया और विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात करेंगे.

20 जनवरी को मुख्यमंत्री संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी, पशुपालन. मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री रविंद्र चौबे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात करेंगे. अंत में 21 जनवरी को लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धमस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात करेंगे. इसी दिन मुख्यमंत्री अपने ही विभागों सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन एवं अन्य विभाग को किसी मंत्री को आबंटित न हो के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे.