रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में “कृष्ण कुंज” की शुरुआत की. इसी कड़ी में सीएम ने शहर के तेलीबांधा में ‘कृष्ण कुंज’ का लोकार्पण किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुंज में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की. उन्होंने इस अवसर पर यहां कदंब का पेड़ लगाकर इस योजना की शुरुआत की.
इस अवसर पर तेलीबांधा में बनाए गए कृष्ण कुंज के 1.68 हेक्टेयर में 383 पौधे रोपित किए गए. जिसमें बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए शामिल है. कृष्ण कुंज में जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी के भी पौधे लगाए गए. इसके अलावा सीएम ने कृष्ण कुंज के पास शराब दुकान हटाने कलेक्टर को निर्देश दिया.
162 स्थानों में होना है पौधरोपण
बता दें कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 162 स्थानों के कृष्ण कुंज में आज पौधारोपण किया गया है. वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए इसे ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया है. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गौमाता को गुड़-चना खिलाया. साथ ही भगवान श्री कृष्ण का रूप धरे बच्चों से मुलाकात की. इतना ही नहीं उन्होंने श्री कृष्ण का रूप धरे बच्चे को गोद में उठाकर मटकी भी फुड़वाई.
माताएं अपने बच्चों में सदैब भगवान कृष्ण को देखती हैं – सीएम
इस अवसर पर सीएम ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के माखनचोर, रणछोड़, द्वारिकाधीश अनेक नाम हैं, माताएं अपने बच्चों को सदैव भगवान कृष्ण के रूप में देखती हैं. कृष्ण के अनेक रूप हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में बच्चे सबसे पहला कोई उपवास रखते हैं तो वह जन्माष्टमी का होता है. छत्तीसगढ़ में हमने गौपालन का कार्य शुरू किया है. गांव और शहर में गौठान बना रहे हैं, गोबर और गौमूत्र खरीदने का कार्य भी कर रहे हैं. गौमाता की सेवा के साथ स्वच्छता का कार्य भी सरकार कर रही है.
भगवान कृष्ण ने जिसका उपदेश दिया उसे खुद भी जीया- सीएम
सीएम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने लोगों को कर्मवादी बनाने का उपदेश दिया. भगवान श्री कृष्ण ने जिन बातों का उपदेश दिया, उन्हें स्वयं भी जीया. वे सही मायने में हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं. कृष्ण कुंज में धर्मिक महत्व के वृक्ष बरगद, पीपल, आंवला, कदम्ब के साथ-साथ औषधि के रूप में उपयोग हर्रा, नीम जैसे कई पेड़ लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक