रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर है, जहां वो रोड़ शो कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का रोड शो बिलासपुर एसईसीएल हेलीपेड से शुरु होकर कांग्रेस भवन तक जाना था. इस दौरान भूपेश बघेल को सड़क के किनारे छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल खड़े दिखे. उन्होंने अपना रोड शो रुकवा कर सिक्योरिटी के द्वारा नंदकिशोर को अपने पास बुलाया और उनका हाथ अपने सर पर रखकर आशीर्वाद लिया.

नंदकिशोर शुक्ल छत्तीसगढ़ी भाषा को शिक्षा और सरकारी काम-काज की भाषा बनाने की कवायद में लगे हुए है. उनका मानना है कि संविधान के अनुसार मातृभाषा में पढ़ने का अधिकार सभी को है, लेकिन राजभाषा होने के बाद भी छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई-लिखाई नहीं हो रही है. इसलिए वो कड़ा संघर्ष कर महतारी भाषा छत्तीसगढ़ी को शिक्षा माध्यम बनाने में लगे है और छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने में लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

बता दें कि रोड शो के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ भवन में स्टेट बार कांउसिल व जिला अधिवक्ता संघ के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. फिर महंत बाड़ा मिनी बस्ती जरहाभाठा और यहां आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान आज वो जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी से भी मुलाकात करेंगे.