गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से रविवार प्रसारित रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी में ‘युवा सपने और छत्तीसगढ़‘ विषय पर चर्चा करते हुए गरियाबंद की उभरती महिला खिलाड़ी खुशबू दुर्गा चंद्राकर का भी जिक्र किया है. उन्होंने ना केवल इस महिला खिलाड़ी को खेल के लिए प्रोत्साहित किया, बल्कि उनकी हौसला आफजाई भी की है.
गरियाबंद के छुरा क्षेत्र की रहने वाली खुशबू दुर्गा चंद्राकर किक बॉक्सिंग की उभरती खिलाड़ी है. उन्होंने हाल ही नेपाल में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. मुख्यमंत्री के लोकवाणी में अपने नाम के जिक्र से खुशबू उत्साहित हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बहुत प्रभावित हैं.
खुशबू ने बताया कि नेपाल में टूर्नामेंट जीतने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट की थी. सीएम ने उन्हें 5 लाख की प्रोत्साहन राशि भी दी थी. इसके अलावा उनकी हौसला आफजाई भी की थी, जिससे वे बेहद प्रभावित हुई और अपने खेल को नई ऊंचाई देने में जुट गई. खुशबू ने बताया कि सीएम द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि उनके जीवन मे मील का पत्थर साबित होगी.
इसे भी पढ़ें : मौत का LIVE VIDEO: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत, 32 घायल और 20 लापता
उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में खिलाड़ियों को डाइट और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्पांसरशिप नहीं मिलते. कई खिलाड़ियों का करियर इसलिए शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है, लेकिन सीएम ने उनकी आर्थिक मदद कर सारी परेशानियों को दूर कर दिया है. खुशबू ने बताया कि अब वे अपना पूरा ध्यान खेल पर दे सकती है. उन्होंने जल्द ही कुछ और बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की जानकारी साझा की है.
Read more : CGSE Issues New Instructions for Class 10-12th Board Exams
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक