नेहा केशरवानी, रायपुर. बीजेपी महिला मोर्चा की शराबबंदी को लेकर होने वाली महतारी हुंकार रैली पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महिलाएं आंदोलन कर रही हैं तो महंगाई, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बारे में भी बात करें. इसके लिए स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी को भी बुलाएं, कि धरना में भाग लें. ताकि प्रदेश की महिलाएं उनसे पूछ सकें कि महंगाई इतनी बढ़ क्यों रही रही हैं? सीएम ने कहा कि आंदोलन करना है तो उत्तराखंड जाएं, जहां अंकिता के साथ अन्याय हुआ हैं.
दरअसल, मंगलवार को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. बैठक में 3 नवंबर को महतारी हुंकार रैली निकालने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जाकर न्याय मांगेगी.
1 लाख से ज्यादा महिलाएं होंगी शामिल
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाकर जो वादा किए वो पूरे नहीं हुए. प्रदेश सरकार की मंशा शराब पर रोक लगाने वाली नहीं लगती. भाजपा महिला मोर्चा की हर महिला हुंकार रैली में शामिल होगी. हमारे आंदोलन में प्रदेशभर से 1 लाख से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी.
अब तक नहीं हुई शराबबंदी
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का कहना है कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा था पर इतना अंतराल हो जाने के बाद भी अब तक शराबबंदी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ को ATM के तौर पर कांग्रेस पार्टी उपयोग कर रही है. प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही, क्योंकि यहां नशा बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार की मंशा इस पर रोक लगाने वाली नहीं लगती.
28 को निकाली जाएगी स्कूटी रैली
बता दें कि आगामी 29 और 30 सितंबर को प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक होगी. 1 और 2 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय बैठक होगी. 14 से 15 अक्टूबर तक तहसील स्तर, 18 से 19 तक जिला स्तरीय बैठक होगी. 28 अक्टूबर को भाजपा महिला मोर्चा स्कूटी रैली निकालेगी.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक