रायपुर. कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की दबिश के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने एक के बाद एक रमन सरकार के कार्यकाल के घोटाले गिनाते हुए सवालिया निशान खड़ा किया कि इन सब पर ईडी क्यों हीं जांच करती ? इतनी ही नहीं बघेल ने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि जब भी हम कोई जांच समिति का गठन करते हैं या किसी विषय पर जांच कराते हैं तो भाजपा के लोग तुरंत पीआईएल लगाने पहुंच जाते हैं.
सीएम भूपेश ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘जब-जब हम कदम उठाते हैं, ये सीधा SLP दायर कर देते हैं, PIL लगा देते हैं. नान घोटाले में वस्तार से जांच करने को कहा उसमें रोक लग गया. उसके बाद झीरम घाटी के लिए SIT गठन किया, उसमें PIL लगा दिए. झीरम आयोग एक सदस्य था, जस्टिस प्रशांत मिश्रा के अध्यक्षता में, उन्होंने रिपोर्ट कहां सौंपी ? सरकार ने आयोग गठन किया रिपोर्ट सबमिट किया राज्यपाल को. हमने दो सदस्यीय कमेटी बनाई, तो कौन गया ? धरमलाल कौशिक. वो PIL ही लगाते हैं, वो हर मामले में पीआईएल लगाते हैं. रमन सिंह उनको नियुक्त करके रखे हैं.’
ना सहयोग करते, ना जांच होने देते- सीएम भूपेश
सीएम ने आगे कहा कि- ‘हमने कहा कि NIA की जांच फाइनल रिपोर्ट सबमिट हो गई है हमको दे दो, वो देने को तैयार नहीं है. इस प्रकार से ना ये जांच में सहयोग करते, ना जांच होने देते. कभी केंद्र सरकार अड़ंगा डालती है, कभी ये न्यायालय से छूट ले के आ जाते हैं.’
सीएम सर और सीएम मैडम पर अब भी सस्पेंस
भूपेश बघेल ने कहा कि ‘नाना घोटाले में ED चार साल से जांच कर रही है, आज तक नहीं बता पाई सीएम सर और सीएम मैडम कौन है ? इसकी जांच तो ये लोग नहीं करते.’ उन्होंने कहा कि ‘नान के बारे में तो ईडी जांच कर रही है, चार साल हो गया, हम रमन सिंह से विधानसभा में सवाल किए थे कि सीएम सर और सीएम मैडम कौन है ? सीएम भूपेश ने कहा कि रमन सिंह जी जब मुख्यमंत्री थे तब उनके अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि पैसा उस डोमेन में गया है जिसमें हम जांच नहीं कर सकते.
चिटफंड घोटाले की जांच क्यों नहीं करती ईडी- भूपेश
चिटफंड मामले को लेकर सीएम भूपेश ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम लोगों ने कहा कि जनता का पैसा गया है चिटफंड कंपनी में 6000 करोड़, कहीं ना कहीं तो इनवेस्ट हुआ है ? कहीं ना कहीं मनी लॉन्ड्रिंग हुआ है ?, मैनें गृह मंत्री को चिट्ठी लिखा, इनफोर्समेंट डायरेक्टर को चिट्ठी लिखा, इसकी जांच करिए. जिन कार्यालयों का उद्घाटन किया गया था चिटफंड कंपनियों का, उसकी जांच की मांग क्यों नहीं करते ?’
प्रवक्ता बन जाते हैं रमन सिंह- भूपेश बघेल
सीएम भूपेश ने कहा कि जब-जब इस तरह का छापा पड़ता है तब-तब रमन सिंह ED और IT के प्रवक्ता बन जाते हैं. ये तो प्रवक्ता बने हुए हैं और वहीं करवा रहे हैं. भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. 15 साल में जो काम नहीं कर पाए वो चार साल की सरकार ने कर दिखाया और जनता का दिल जीता है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार की सफलता का डंका बज रहा है. इससे भारतीय जनता पार्टी बेचैन है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक