रायपुर. ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में भी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी डेरा डाला हुआ है. यहां तक की सीएम भूपेश बघेल भी बीते दो दिन से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते प्रदर्शनकारियों को पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी सीएम भूपेश बघेल के काफिले को बीच रास्ते में रोक दिया गया. उन्हें हिरासत में भी लिया गया. वहीं आज कांग्रेस मुख्यालय में जाने से भी उन्हों रोका गया. जिसके चलते सीएम ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने लिखा है कि ‘मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाऊँगा?, मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊंगा?, मैं नक्सल प्रदेश से आता हूं, मुझे Z+ सुरक्षा है. मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएंगे. मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है. आखिर साजिश क्या है?’
सीएम का ट्वीट –
हम डरेंगे नहीं
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हम डरने वाले नहीं है. वहीं सीएम ने ईडी की कार्रवाई पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘ED ऑफिस में कैमरा लगा दीजिए. सभी मीडिया हाउस को लिंक दे दीजिए. देश को भी तो पता चले कि ED के सवाल क्या हैं और राहुल गांधी जी के जवाब. कर पाएंगे आप?’
सीएम का ट्वीट –
नेशनल हेरल्ड केस को लेकर हो रहा बवाल
बता दें कि नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. इसे लेकर पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें पार्टी के दिग्गज और वरिष्ट नेता शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, ईडी दफ्तर के बाहर दिया धरना
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक