रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके के बयानों पर तीखा हमला बोला है. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल पर कई तीखे सवाल दागे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से कुलपतियों को विश्वविद्यालयों में नियुक्ति दी जा रही है. इसे लेकर वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं.

प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों ने हासिल की सफलता, सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री बघेल ने पूछा उन्हें वाइस चांसलर नियुक्त करने का अधिकार है, तो वे छत्तीसगढ़ियों की नियुक्ति क्यों नही करती हैं, क्या छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी है ? कोई उत्तरप्रदेश से आ रहा है, तो कोई दिल्ली तो कोई झारखंड से कुलपतियों की नियुक्ति दी जा रही है. छत्तीसगढ़ में जितनी नियुक्तियां हो रही हैं, छत्तीसगढ़ियों की नहीं हो रही है. हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और नहीं होने चाहिए.

बलिदान दिवस : सीएम भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह को बलिदान दिवस पर किया नमन

दरअसल, कल मेले में बतौर मुख्य अभ्यागत पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आदिवासियों की सुरक्षा के मुद्दे पर तल्खी जाहिर की थी. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा था कि आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती नगर पंचायत और नगर पालिका क्यों बना रहे हैं ? अगर क्षेत्र के आदिवासियों का सर्वसम्मति प्रस्ताव है, तब बनाएं. अगर मैं चाहूं तो सभी नगर पंचायत और पालिका को निरस्त कर सकती हूं. ये अधिकार गवर्नर को है, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती कि वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो.

इसी बीच में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसी मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. जहां उन्होंने ने कहा कि नई नगर पंचायत और नगर पालिका नही बना रहे हैं, लेकिन जो बना है, उसे क्यों उजाड़ रहे हैं? इसमें राजनीति नही होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें वाइस चांसलर नियुक्त करने का अधिकार है, तो वे छत्तीसगढ़ियों की नियुक्ति क्यों नही करती हैं…? क्या छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी है…? कोई उत्तरप्रदेश से आ रहा है, तो कोई दिल्ली तो कोई झारखंड से. छत्तीसगढ़ में जितनी नियुक्तियां हो रही हैं, छत्तीसगढ़ियों की नहीं हो रही है. हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और नहीं होने चाहिए.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला