रायपुर. सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ लगातार धुंआधार प्रचार कर रहे. आज 4 विधानसभा में चुनावी सभा लेंगे. सीएम बघेल ने कहा, कल प्रधानमंत्री आए और झूठ परोस कर चले गए. पीएम ने कहा कि कांग्रेस और विकास का छत्तीस का आंकड़ा है. छत्तीसगढ़ की आर्थिक सुधार उन्हें दिखाई नहीं देती, 74% लघु वनोपज की खरीदी छग में होती है, वह नहीं दिखाई देता.
उनके विकास की कमाई कुछ और है और अडानी जी की कमाई कुछ और है.
सीएम ने कहा, मोदी ने कई वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए. झूठ का पुलिंदा हर चुनाव में लेकर आते हैं. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री पर हमलावर वाले सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की घबराहट है क्योंकि कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री के नाते मंत्रिमंडल की अगुवाई कर रहा हूं. किसान हमारे साथ है इसलिए हमारे साथ हैं. प्रधानमंत्री अगर पिछड़े वर्ग के हैं तो उन्हें गाली नहीं मिलनी चाहिए. वैसे ही मुझे भी नहीं मिलनी चाहिए, आप जाति जनगणना क्यों नहीं करा रहे,
यही डिमांड है.
कांग्रेस का नक्सलियों के सपोर्ट को लेकर भाजपा के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नक्सलियों के संबंध भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं, वह जग जाहिर है. रसीद तक तो कटवाते थे चंदा के लिए और उसके साथ जितनी घटनाएं हैं उसको देख लीजिए, नक्सली घटना के कारण हमारे प्रथम पंक्ति के नेता शहीद हुए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक