रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को एक हवाई बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि यहां छत्तीसगढ़ में 71 आदिवासी भाई मारे गए हैं. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए पूछा कि 71 आदिवासी कहां मारे गए हैं ? नड्डा के इस दावे और भारत जोड़ो यात्रा पर उनके बयान को लेकर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ने निकले हैं दर्द लाजमी है आपका’.
दरअसल, जेपी नड्डा के भाषण में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra), राहुल गांधी और भूपेश बघेल निशाने पर थे. कार्यकर्ता सम्मेलन के को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने ये दावा किया कि दो दिन पहले छत्तीसगढ़ में 71 आदिवासी भाई मारे गए और भूपेश बघेल राहुल गांधी के साथ केरल में ताली बजा रहे हैं. जिसके बाद सीएम ने इसे झूठा बताते हुए नड्डा से से ये सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले कहां 71 आदिवासियों की मौत हुई है ? बघेल ने नड्डा को नसीहत भी दी कि पहले तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मानचित्र (मैप) देखकर केरल और तमिलनाडु में अंतर जानना चाहिए.
नड्डा के झूठ पर सीएम का सवाल
सीएम ने ट्वीट करते हुए नड्डा के वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि- झूठ बोलो.. बार बार झूठ बोलो..जोर जोर से बोलो बस्तर से सरगुजा तक मेरे सभी आदिवासी भाई-बहन सुखी रहें, प्रसन्न रहें. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएं कि कहां 71 आदिवासियों की 2 दिन पहले मृत्यु हुई है? आदिवासियों का बुरा सोचने वालों को ईश्वर सदबुद्धि दें.
भाजपा के अध्यक्ष को मानचित्र देखना चाहिए- सीएम
वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘भाजपा के अध्यक्ष को पहले मानचित्र का अध्ययन करके केरल और तमिलनाडु में अंतर जानना चाहिए. तभी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ में अंतर समझ आएगा. रघुपपति राघव राजा राम गाते हुए ताली बजाने से तो गोडसे को समस्या थी, आपको भी हो गयी? भारत जोड़ने निकले हैं, दर्द लाज़मी है आपका’. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हो रहे हैं. जिसे लेकर जेपी नड्डा ने भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें:
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक