रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक और संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री बघेल हिंदुत्व, जनसंख्या नियंत्रण, बीजेपी की रणनीति सहित कई मुद्दों पर संघ को आड़े हाथों लिया.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि RSS के लोग पहले ये बताएं, उनका राष्ट्रवाद कहां से प्रेरित है ? किस पंत को मानने वाले लोग हैं ? किस देवी देवता को मानते हैं ?. बीजेपी के प्रमुख 3 दिन से रायपुर में हैं. 7 दिनों से मोहन भागवत रायपुर में हैं. आखिर RSS को समन्यव की जरूरत क्यों पड़ी ?.

सीएम बघेल ने कहा कि पहले गुजरात के सीएम बदल गए, बिना समन्यव के हो गया ?. कर्नाटक के सीएम बदल गए, बिना समन्यव के हो गया ?. नितिन गडकरी को हटाते हैं ये भी बिना समन्यव के हो गया ?.

CM ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी में लंबी दरार पड़ गई है. एक लंबी खाई है, जिस को पाटने के लिए रायपुर में अधिवेशन करना पड़ा, वो भी बंद कमरे में. भाजपा को इसके बारे में कुछ बयान देना चाहिए.

सीएम ने मनमोहन वैद्य के बयान पर कहा कि हिंदू हजारों साल से हैं. आरएसएस के जन्म को 100 साल भी नहीं हुए. हिंदू मेकेनिज्म में सबको पचा लेने की क्षमता है. इस कारण से हजारों साल भी बाद भी हमसे देश का अस्तित्व है, संस्कृति का अस्तित्व है. हिंसा, गुंडागर्दी और आक्रमकता ये हमारी संस्कृति नहीं है.

CM बघेल ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने वासुदेव कुटभकुंभ का नारा दिया. ये उन लोगों को मानने वाले हैं, जो मानव मानव से घृणा करते हैं. ऐसे लोगों को मानते हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की. भगवान राम को रैंबो बना दिए. हनुमानजी को आक्रोशित बता दिए. हिंदू से वोट लेने के अलावा इन्होंने और कुछ नहीं किया.

वहीं RSS के निकर जलने वाले पोस्टर पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि जलाने का काम इनका है, हम तो जोड़ने वाले लोग हैं. हिंसा करने वालों का स्थान हिंदुस्तान में नहीं है. ये देश बुद्ध का है, महावीर का है, गुरुनानक देव का है, हम सबका है, जहां सबके लिए स्थान है. इनके भारत में गरीब के लिए, मजदूरों, आदिवासियों के लिए कोई स्थान नहीं है, जो मेहनत करने वाले हैं, इनके लिए कोई स्थान नहीं है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus