राजनांदगांव. भूपेश बघेल ने आज शहर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल पहले राहुल गांधी आए थे राजनांदगांव, यहीं से घोषणा पत्र जारी हुआ था. कल राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और फरसगांव में महत्वपूर्ण घोषणा की थी. सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही मान चुकी है जीतना नहीं है, इसलिए वो घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहे हैं.

सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चिटफंड घोटाला को बढ़ावा दिया, कार्यालय खोले. कमीशनखोरी भी 15 साल में खूब हुई. हम अमित शाह से कहना चाहते हैं, वो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात कहते हैं, रमन सिंह ने 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, इसलिए पहले उन्हीं पर कार्रवाई करें. 2018 से पहले रमन सिंह ने यहां सबको गरीब बनाने का काम किया. जितनी खदान है उसको उद्योगपतियों को दे दिया.

भाजपा के लोग, केंद्र सरकार, राज्य सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है. यहां की खदान सभी छत्तीसगढ़ियों की है. सीएम भूपेश ने जनता से कहा कि छत्तीसगढ़ को बचाना है तो उसके लिए केवल कांग्रेस पार्टी ही है. हमने जो घोषणाएं की थी वो सब काम हुआ है. हमने 2500 रुपये बोनस की बात कही थी, अब हमने बढ़ाकर 2640 कर दिया है.

आज फिर से समय आ गया है चुनाव का, अब नारा लगाओ अब की बार 75 पार. पूरे राजनांदगांव में एक ही भाजपा की सीट बच गई थी, अब इसे भी जीतना है. आज हमें लड़ाई लड़ना है. ये डबल इंजन की सरकार अपने आप को बताते हैं, मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब धान का बोनस मिलता था, जब से डबल इंजन की सरकार आई बोनस बंद कर दिया गया. मैनें बोनस के लिए प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिबंध हटाने के लिए चिट्ठी लिखी थी. जैसे ही प्रतिबंध हटेगा हमारी सरकार सभी का दो साल का बचा हुआ बोनस देगी.

कांग्रेस पार्टी किसानों को पैसा देने का काम करती है, उनकी उपज का दाम देती है, कर्ज माफ करती है, लेकिन भाजपा ने साढ़े 14 लाख करोड़ का कर्जा उद्योगपतियों का माफ कर दिया. रमन सिंह कभी 2100 रुपये देने की बात कही थी, इनकी बात की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारी जो गारंटी है उसका भरोसा पूरा छत्तीसगढ़ करता है. जो हमने कहा, जो वादा हमारे नेता ने किया कि ये काम करना है, निश्चित मानिए वो काम छत्तीसगढ़ में होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें