शिवम मिश्रा, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं. एक दिवसीय प्रवास पर उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने दिल्ली के लोगों को नेशनल ट्राईबल फेस्टिवल एवं टूरिज्म कॉन्क्लेव के लिए आमंत्रित किया.

एयरपोर्ट पर सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात हुई है. ट्राइबल फेस्टिवल एवं टूरिज्म कॉन्क्लेव के लिए आमंत्रित किया. साथ ही प्रियंका गांधी से भी मुलाकात हुई है. हिमाचल प्रदेश के चुनाव के और छत्तीसगढ़ को लेकर बातचीत हुई.

दो करोड़ बोलकर सिर्फ 75 हजार को नियुक्ति

इस बीच सीएम से सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को 75 हजार लोगों को नियुक्ति प्रदान करेंगे, तो क्या लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार आंदोलन किया इसके कारण इस तरीके के फैसले लिए गए ? इस पर सीएम ने कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने बात कही तो केवल 75 हजार लोगों को नियुक्ति दे रहे हैं. कम से कम एक लाख लोगों को नियुक्ति देना चाहिए था.

वहीं हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी संभावनाएं हैं. लोग जयराम ठाकुर की सरकार से बेहद खफा है. उन्होंने जो वादे किए थे उसको पूरा भी नहीं किया. सीएम ने कहा कि हिमाचल से बहुत लोग सेना में भर्ती होते हैं. इसके चलते लोग महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर योजना को लेकर भी वहां के लोगों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें :