रोहित कश्यप, मुंगेली. नान घोटाला, अंतागढ़ टेप कांड जैसे मामलों पर भूपेश सरकार के जांच टीम गठित किए जाने से मामले में जुड़े से जुड़े नेताओं और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. यहां तक पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक इसे भूपेश सरकार की बदलापुर की राजनीति करार दे चुके हैं. इसी पर अपने मुंगेली दौरे के दौरान चुटकी लेते हुए सीएम भूपेश बघेल ने दोहराया कि अगर फिर कोई कार्रवाई करेंगे तो कहेंगे कि बदलापुर. दिलचस्प बात यह थी कि सीएम भूपेश बघेल यह कहते हुए मुस्कुराने लगे.
मुख्यमंत्री बघेल ने यह बात पत्रकार से उस सवाल पर कही जिसमे पूछा गया कि मुंगेली जिले में जल संसाधन विभाग घटिया निर्माण कार्य करा रही है. शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को मुंगेली दौरे पर थे, जहां उन्होंने जरहागांव में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मान समारोह एवं किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरवा गरुवा घुरूवा, बाड़ी योजना के बारे में जिक्र करते हुए पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार के दो माह पूर्ण होने पर कहा कि सरकार किस तरह से काम कर रही है, ये मैं नहीं बल्कि जनता बताएगी. इसके अलावा हाल ही में पीएल प्रभारी पुनिया द्वारा छाया विधायको के संबंध में दिए गए बयानों के सवाल पर कहा कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए ये नाम दिया गया है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OdEIapJULCA[/embedyt]