रायपुर। भारत सरकार अगर अर्थव्यवस्था नहीं संभाल पा रही है, तो छत्तीसगढ़ से सीख ले. केंद्र ने रिजर्व बैंक का पैसे निकालकर उद्योगपतियों को दे दिया, जबकि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को पैसे देने का काम कर रही है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में जवाहर लाल नेहरू जयंती पर आयोजित व्याख्यान में कही.

व्याख्यान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा नेहरु मिथक और सत्य किताब के लेखक पीयूष बबेले शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चावल के मुद्दे पर फिर से केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र को छत्तीसढ़ का विकास का मॉडल अपना लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पूल में चावल ना खरीदने को लेकर जो चिट्ठियां केंद्र के मंत्रियों ने भेजी हैं. उसमें इस बात का जिक्र है कि अगर छत्तीसगढ़ 2500 रुपए में धान खरीदेगा तो बाजार गड़बड़ा जाएगा.