रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए वर्ष 2018 में आबंटित की गई सात अतिरिक्त सीआरपीएफ बटालियन में से पांच बटालियन की तैनाती के लिए केंद्र सरकार ने निर्देशित कर दिया है. इस पर पूर्व में पत्र के माध्यम से दिए गए सुझाव पर अमल के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री बघेल ने अमित शाह को पत्र लिखकर पर पूर्व में भेजे गए सुझाव पर संज्ञान लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बस्तर क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए सुझाव भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इन सुझावों पर क्रियान्वयन से बस्तर अंचल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने पर निश्चित रूप से सहायता मिलेगी. इसके अलावा भूपेश बघेल ने अनेक सुझाव दिए हैं, जानने के लिए पढ़िए पूरा पत्र…