रायपुर- निवेश जुटाने की संभावनाओं को टटोलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दस दिवसीय प्रवास पर अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. 11 से 20 फरवरी तक होने वाले इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका के कई शहरों का दौरा करेंगे. सरकार के आला सूत्रों ने दौरे की पुष्टि की है, लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं होने की बता कही है. फिलहाल दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव गृह सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं. बता दें कि दिसंबर में अमेरिकी काउंसल जनरल डेविड रेंज छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे. तब उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इस दौरे के दौरान डेविड रेंज ने छत्तीसगढ़ सरकार की आर्थिक योजनाओं को करीब से देखा था. साथ ही आदर्श गौठान का जायजा भी लिया था. भारत में अमेरिकी महावाणिज्य दूत डेविड देश के पश्चिमी मामलों को देखते हैं. वे पश्चिमी और मध्य भारत में सूचना के आदान-प्रदान और संवाद के माध्यम से अमेरिका-भारत संबंधों और प्रगति को बढ़ावा देने की पहल कर रहे हैं. इसी साल जुलाई महीने में भारत में अमेरिका की राजदूत केनेथ आई जस्टर भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुकी हैं.

जल्द ही मुख्यमंत्री के अमेरिका दौरे की विस्तृत जानकारी सामने आएगी. इस बीच आला अधिकारियों के हवाले से सामने आ रही जानकारी कहती है कि अमेरिका प्रवास के दौरान आईटी, एग्रीकल्चर जैसे तमाम सेक्टर में संभावनाओं को प्रतिनिधिमंडल तलाशेगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का यह पहला विदेश दौरा होगा. इससे पहले जून में भूपेश बघेल प्रतिनिधिमंडल के साथ एक सप्ताह के कनाडा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तब उनका आधिकारिक दौरा अचानक रद्द करना पड़ा था.