रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई मंत्रियों से उनकी मुलाकात हो सकती है. दीपावली की बधाई देने के साथ-साथ केंद्र सरकार से जुड़े राज्य के मसलों पर विस्तार से बातचीत किए जाने के संकेत हैं.
मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम 5 बजे दिल्ली और 5.15 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा. सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान नक्सल मामले पर भी चर्चा हो सकती है. हाल ही में ऐसी कई खबरें भी सामने आई है, जिसमें यह बताया गया है कि शाह नक्सल मामलों को लेकर इन दिनों गंभीर हैं. नक्सल प्रभावित राज्यों में फोर्स की गतिविधियों से लेकर राज्य सरकारों से बेहतर कोआर्डिकेशन को मजबूत किए जाने की पहल की जा रही है. संभव है इस विषय पर भूपेश बघेल-अमित शाह के बीच चर्चा होगी. दौरे के दूसरे दिन यानी 17 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर होते हुए शाम 7.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
कांग्रेस संगठन के नेताओं से भी मिल सकते हैं मुख्यमंत्री
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात कांग्रेस संगठन के आला नेताओं से भी हो सकती है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उनकी मुलाकात कब-कब और किससे होनी है.