नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव मतदान के चरण जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की जबान तल्ख होती जा रही है. कहीं पर नेता मंचों के जरिए विरोधियों पर हमला कर रहे हैं, तो कहीं पर नेता सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों पर हमले कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने भाषणों में बिना नाम लिए गांधी परिवार को निशाना बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हमला किया है. सीएम बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी दी किसी को नामपंथी, किसी को नाकामपंथी और किसी को दमनपंथई कहते घूम रहे हैं. उनके पांच साल के कार्यकाल पर एक नजर डाले लें तो पता चलेगा कि अपने जनविरोधी और विकास विरोधी कामकाज की वजह से वे विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं है.
नरेंद्र मोदी जी किसी को नामपंथी, किसी को नाकामपंथी और किसी को दमनपंथी कहते घूम रहे हैं।
उनके पांच साल के कार्यकाल पर एक नज़र डाल लें तो पता चलेगा कि अपने जनविरोधी और विकास विरोधी कामकाज की वजह से वे विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2019
वहीं दूसरे ट्वीट में सीएम बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सवाल पूछने पर नाराज़ हो जाते हैं. उन्हें सवालों से डर भी लगता है इसीलिए पांच साल में एक भी पत्रवार्ता नहीं की है. लेकिन हम तो सवाल पूछेंगे साहब, अगर सवाल पूछना अपराध है तो हम अपराधी सही.