रायपुर। अर्बन नक्सलियों के समर्थक होने का आरोप झेलने वाली कांग्रेस को अब भाजपा पर पलटवार करने का मौका मिल गया है. बस्तर के साथ-साथ नक्सल मुद्दे पर पकड़ रखने वाले एक पत्रकार के लेख पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अर्बन नक्सल शब्द उन भाजपा नेताओं पर फिट बैठता है, जिन्हें वे दूसरों के लिए इस्तेमाल करते हैं.

दरअसल, बस्तर और नक्सलियों के मुद्दे पर पकड़ रखने वाले पत्रकार आशुतोष भारद्वाज ने अंग्रेजी वेब पोर्टल में लेख प्रकाशित किया है, जिसमें भाजपा नेताओं के नक्सलियों से साठ-गांठ के साथ चुनाव में फंडिग तक का दावा किया है. आशुतोष ने अपनी लेख का लिंक ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा लोगों को नक्सल कहकर बदनाम करती है, लेकिन हकीकत में डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में बस्तर में नक्सली फले-फूले.

आशुतोष भारद्वाज के इसी ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि आशुतोष बस्तर और नक्सल मुद्दे पर पकड़ रखते हैं. इसके साथ ही वे भाजपा की कार्यप्रणाली से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उनकी रिपोर्ट साबित करती है कि दूसरो को अर्बन नक्सल का तमगा देने वाले भाजपा के नेताओं पर ही यह फीट बैठता है.