रायपुर। असम में पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. दोपहर 11 बजे तक असम में 25 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे असम में परिवर्तन का शुभ संकेत करार दिया है.
असम में पहले चरण में 47 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार नजर आ रही है. यही वजह है कि सुबह 9 बजे तक असम में 6 प्रतिशत मतदान हो चुका था, वहीं दोपहर 12 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 25.83 प्रतिशत तक जा पहुंचा था. स्वाभाविक है कि लोग अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का किडनैप कर किया था रेप, सलाखों के पीछे पहुंचा रेपिस्ट…
असम में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मतदाताओं के उत्साह को देखकर उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रथम चरण में ऊपरी असम में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह असम में परिवर्तन का शुभ संकेत है. सर्बानंद सोनोवाल सरकार को #Syndicatananda सरकार बताते हुए इसके हटने का औपचारिक ऐलान बस बाकी है.
अब तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार प्रथम चरण में आज ऊपरी असम में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं।
युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह असम में परिवर्तन का शुभ संकेत है।#Syndicatananda सरकार के हटने का औपचारिक ऐलान बस बाकी है।
असम की जनता को बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2021
Read More : Maharashtra Home Minister Records a Video; Requests False Allegations Not to be Propagated