रायपुर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों में शामिल तीजा-पोला की तैयारी घरों में शुरू हो गई है. घरों में व्यंजन ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए जाने लगे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में भी इन पकवानों की खुशबू आने लगी है, जिसका जिक्र मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घर में तीजा-पोला के लिए पकवान बनाए जाने की बात कहते हुए बताया कि उनकी पत्नी शादी के बाद से हर तीज-त्योहार पर इतनी ही लगन से अपने हाथों से ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार करती हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…