उत्तरप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन दिनों योगी के यूपी में छाए हुए हैं. अपने ठेठ देशी अंदाज में वे चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं. न कोई तामझाम, न कोई लाग-लपेट. जैसे हैं वैसे ही उसी अंदाज में वे चुनावी सभाओं से लेकर जनसंपर्क के दौरान गलियों में घुम रहे हैं. आज भूपेश बघेल एक बार से अमेठी लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुँचे. यहाँ उन्होंने अलग-अलग जगहों पर जाकर संपर्क किया. लोगों से मुलाकात की. उनसे बात की, उन्हें गले लगाया, उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई. लेकिन इसी दौरान उन्होंने भरी दूपहरी सड़क पर ठेले में बिक रहे खीरे का स्वाद भी लिया.
आप अमेठी लोकसभा से देखिए भूपेश बघेल का ठेठ देशीपन वाला चुनावी अंदाज….
अमेठी लोकसभा के मुसाफिरखाना में जनसंपर्क कर राहुल जी को वोट देने की अपील की।
अमेठी की जनता का उत्साह बता रहा है कि राहुल जी इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।#HogiCongressKiJeet pic.twitter.com/gJxl3YJ8XN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 2, 2019
अमेठी की जनता ताल ठोंक कर, अन्याय को न्याय से परास्त करने, नफरत को मोहब्बत से हराने और झूठ को सच से मात देने के लिए मैदान में है।
अमेठी की जनता एक नया इतिहास रचकर और राहुल जी को सिर्फ एमपी नहीं बल्कि पीएम बनाकर, संसद भेजने वाली है। pic.twitter.com/GV9nBBgxnb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 2, 2019
Let's beat the 'heat & hate'. 🙂 pic.twitter.com/3sirgYbckc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 2, 2019