नेहा केसरवानी, रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय मैच का आनंद लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे. इस दौरान बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला के साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री से भी मुलाकात की.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 108 रनों पर ढेर कर दिया है. भारतीय गेंदबाजों के कमाल को छत्तीसगढ़िया व्यंजन की ताकत बताया जा रहा है, जिसका आनंद होटल में रुकने के दौरान उठा रहे हैं.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, सुन्दर ने 2, हार्दिक ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं सिराज, कुलदीप और शार्दुल ने एक-एक विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन गलिप्स ने 36, मिचेल ब्रेसवेल ने 23 और मिचेल सेंटनर ने 27 बनाए हैं, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक