मंडी. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने छोटा काशी कहे जाने वाले मंडी में 16वीं शताब्दी के भूतनाथ मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन किए.
सीएम भूपेश ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि- हिमाचल के छोटा काशी कहे जाने वाले मंडी में 16वीं शताब्दी के भूतनाथ मंदिर में हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी के साथ जाकर भगवान शिव के दर्शन किए.
प्रवास के दौरान सीएम ने सभा को भी संबोधित किया। प्रियंका गांधी सहित सीएम बघेल ने मंडी में कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा साथ ही भाजपा और जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का हिमाचल से क्या नाता है ये बताने की आवश्यकता नहीं है. पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर यशवंत सिंह परमार और वीरभद्र ने हिमाचल को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हिमाचल की बेटी हैं. जयराम सरकार में लोगों की उम्मीदें टूटी हैं. डबल इंजन ट्रबल इंजन बन गया है.
इसे भी पढ़ें :
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी